जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने किया असहाय महिलाओं को परिसम्पत्तियों का वितरण
*असहाय महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का संबल* जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने किया असहाय महिलाओं को परिसम्पत्तियों का वितरण हरिद्वारआईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं बंधन कोनागर संस्था के संयुक्त प्रयास से बहादराबाद विकासखंड स्थित जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री मयूर दीक्षित ने 400 असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार किट वितरित…
