चमोली : नगर पालिका कर्प्रणयाग में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मांस विक्रेताओं की दुकानों को सीज कर दिया गया है। ये दुकाने नगर पालिका के अलग अलग स्थानों पर चल रही थी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करने पर 9 दुकानें ऐसी पाई गई, जो बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। इन मांस विक्रेताओं के पास पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं है और बिना अनुमति व बिना लाइसेंस के मांस विक्रय कर रहे थे। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो, इसलिए अवैध रूप से संचालित मांस विक्रेताओं की दुकानों को सीज कर दिया गया है। मांस विक्रेताओं को मौके पर यह भी हिदायत दी गई कि अग्रिम आदेशों तक सील बंद दुकानों को किसी भी दशा में ना खोला जाए।